रायगढ़ : ट्रक ड्रायवर से 13 लाख रूपये की छड़ व ट्रक की लूट, चारों आरोपी घरघोड़ा पुलिस की हिरासत में, आरोपियों से ₹28.25 लाख की सम्पत्ति बरामद…..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- आज दिनांक 11.01.2021 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा मेन रोड़ पर ट्रक ड्रायवर से 25 टन लोहे की छड़ व ट्रक की लूटपाट करने वाले सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूट की हुई सरिया व ट्रक को बरामद किया गया है, लूट के अपराध में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्रायवर अलेक्जेंडर खलखो (29 साल) निवासी ग्राम चोनदरहा, जशपुर ट्रक क्रमांक CG 14 ME -8221 में खलासी गोदू चौहान निवासी ग्राम कुंजारा के साथ दिनांक 10/01/2021 को NR-TMT फैक्टरी पूंजीपथरा से करीब 25 टन लोहे का छड कीमती करीब ₹13,25,000 को लोड़कर कांसाबेल जा रहा था, रात करीब 09/00 बजे साहू ढाबा के पास मेन रोड़ पर एक मोटर सायकल में चार व्यक्ति पीछे से आकर बेवजह ठोंकर मारे हो कहकर झगड़ा विवाद कर मारपीट करने लगे । दो व्यक्ति ट्रक में चढ गये जिन्हें देख खलासी डर कर भाग गया । उसके बाद दोनो व्यक्ति ट्रक ड्रायवर अलेक्जेंडर को डरा धमकाकर मारपीट करते हुए ग्राम कोनपारा ले गये । उनके पीछे एक मोटर सायकल में उनके दो साथी भी वहां पहुंचे । उनके बातचीत से ट्रक ड्रायवर अलेक्जेंडर को एक व्यक्ति का नाम परमानंद राठिया होने का पता चला फिर उनसे लुकते छिपते ट्रक ड्रायवर थाना घरघोड़ा पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया, आरोपियों द्वारा 13,25,000 रूपये कीमती छड़ एवं 15 लाख रूपये की ट्रक की लूटपाट की रिपोर्ट पर आरोपी परमांनद राठिया एवं अज्ञात 03 के विरूद्ध अप.क्र. 03/2020 धारा 341, 394 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लूटपाट की जानकारी देकर संदेही परमानंद राठिया की पतासाजी के लिये ग्राम कोनपारा हमराह स्टाफ के साथ रवाना हुये । जहां संदेही परमानंद राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथी लाभोराम राठिया, संत कुमार राठिया एवं संतराम राठिया को लूटपाट में शामिल होना बताया जिस पर सभी को हिरासत में लिया गया जिनसे लूट की हुई ट्रक, 25 टन छड़ समेत कुल कीमत ₹28,25,000 बरामद किया गया है । लूटपाट में शामिल आरोपी संत कुमार राठिया पूर्व में भी सम्पत्ति संबंधी अपराध में चालान हुआ है । घरघोड़ा पुलिस द्वारा चारों आरोपी 1- परमानंद राठिया पिता चैतराम राठिया उम्र 25 वर्ष 2- लाभो राम राठिया पिता भानूप्रताप राठिया उम्र 23 वर्ष 3- संत कुमार राठिया पिता सुखसिंह राठिया 26 वर्ष 4- संतराम राठिया पिता सुखसिंह राठिया उम्र 30 वर्ष सभी ग्राम कोनपारा थाना घरघोड़ा को रिमांड पर भेजा गया है । घरघोड़ा टी.आई. अमित सिंह, सउनि जन्मेजय वर्मा एवं हमराह स्टाफ की त्वरित कार्यवाही से लूटपाट के सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये