सरिया : कंचनपुर बेरियर के पास 05 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया गांजा तस्कर…..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

सरिया :- दिनांक 21/02/2021 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा शाम करीब 16:15 बजे आरोपी रविशास्त्री निराला पिता समारू राम निराला उम्र 27 वर्ष साकिन कुरदा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा को कंचनपुर बेरियर के पास गांजा रखने की मुखबिर सूचना पर पकड़े । पुलिस को सूचना मिली थी कि संदेही दो बैग में गांजा लिये बस का इंतजार कर रहा है ।
तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा दबिश देकर मौके पर संदेही को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर विधिवत उसकी तलाशी ली गई । आरोपी के बैग से 02 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजन करीब 5 किलो बरामद हुआ । आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20(B) NDPS Act की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक माधव राम साहू, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, मुकेश साहू की सक्रिय भूमिका थी। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये