रायगढ़ : धरमजयगढ-रेलवे विद्युतकरण के पोल में लगने वाले ब्रेकैट की चोरी मामले में 50 हजार रूपये के चोरी के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- दिनांक 02.02.2021 को थाना धरमजयगढ़ में न्यू मोडर्न टेक्नोमेक प्राईवेट लिमिडेट में प्रोजेक्ट मेनेजर के पद पर पदस्थ सारथी पाण्डा (28 साल) निवासी घरघोडा द्वारा घरघोडा से धरमजयगढ़ तक रेलवे विद्युतकरण के कार्य में लगे 10 विद्युत पोल में लगने वाला Contiliver(brecket) को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 21/2021 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
माल मुल्जिम की पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना पर स्टाफ द्वारा अमोल कुमार राठिया एवं कन्हैया राठिया निवासी आमगांव धरमजयगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में दोनों
दिनांक 29.01.2021 की दरम्यानी रात 10 विद्युत पोल के ब्ररैक्ट की चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों से 50 हजार रूपये कीमती 10 Contiliver बरामद किया गया है । आरोपी अमोल कुमार राठिया पिता स्व. अनत उम्र 22 वर्ष 2- कन्हैया राठिया पिता टीकाराम राठिया उम्र 22 साल दोनों निवासी ग्राम आमगांव थाना धरमजयगढ़ को अप.क्र. 21/2021 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये