रायगढ़ : ATM ब्रेकिंग के आरोपियों को 24 घंटे भीतर तमनार पुलिस गिरफ्तार….

रायगढ़ :- पिछले साल सर्किट हाऊस के पास SBI के ATM को उखाड़कर रूपये चोरी करने की तर्ज पर तमनार कोसमपाली (सारसमाल) के तीन लड़के उर्जानगर स्थित SBI ATM को तोड़फोड़ कर रूपये चोरी करने की मंशा लेकर एटीएम को तोड़फोड़ किए किन्तु सफल न हो सके । वारदात के 24 घंटे के भीतर SDO(P) धरमजयगढ़ के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा दो अपचारी बालक व एक युवक को गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना तमनार अन्तर्गत उर्जानगर स्थित SBI ATM को दिनांक 01-02/10/2020 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ फोड़ किया है । घटना को लेकर ATM का मैनेजमेंट देख रही कम्पनी ट्रांजेक्शन साल्युशन इंटरनेशनल के D.E. त्रिलोचन साव द्वारा आज दिनांक 02.10.2020 को थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 344/2020 धारा 379, 427, 511 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा ATM ब्रेकिंग का घटना को गंभीरता से लेते हुए SDO(P) धरमजयगढ़ श्री सुशील नायक को शीघ्र आरोपियों की पतासाजी के निर्देश दिये । SDO(P) धरमजयगढ़ व थाना तमनार स्टाफ द्वारा रिपोर्ट बाद जाकर घटनास्थल का मुआयना किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ के सिलसिले को आगे बढ़ाया गया । सावित्रीनगर कोलानी के सिक्योरिटी गार्डों ने बताया कि रात्रि ATM तोड़फोड़ की भनक लगी थी, आकर देखे तो कोई नहीं दिखा, ATM में तोड़फोड़ हुआ था । थाना तमनार स्टाफ द्वारा घटनास्थल के आसपास कई लोगों से पूछताछ किया गया ।
घटना दिनांक की रात्रि एक गैरेज में काम चला रहा था, वहां के स्टाफ से पूछताछ करने पर गैरेज मिस्त्री ग्राम कोसमपाली (सारसमाल) के एक लड़के को रात्रि घूमते देखना बताया, जिस पर बालक की पतासाजी कर स्टाफ द्वारा बालक से पूछताछ किया गया । बालक द्वारा अपने दो साथियों के साथ सब्बल लेकर मोटर सायकल से ATM से रूपये चोरी करने जाना बताया । अपचारी बालक के अपराध स्वीकार करने के बाद दोनों संदेहियों को तलब कर पूछताछ किया गया, दोनों ने अपराध कबुल किये हैं ।
आरोपी सरोज राठिया पिता रामेश्वर राठिया उम्र 23 वर्ष व अन्य दो अपचारी बालक सभी निवासी कसमपाली सारसमाल थाना तमनार के मेमोरेण्डम कथन व उनके निशादेही पर एक लोहे का सब्बल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स CG 13 AH–4347 को जप्त किया गया है । आरोपियों की पतासाजी एवं तत्काल गिरफ्तारी में धरमजयगढ़ एस.डी.ओ.पी. श्री सुशील कुमार नायक, तमनार थाना प्रभारी किरण गुप्ता, ए.एस.आई. दुर्गाचरण साहु, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक बी.पी. भैना व सैनिक दुर्गा प्रसाद लकडा की सराहनीय भूमिका रही है । तमनार क्षेत्र में एस.आई. साहु तथा आरक्षक अरविंद पटनायक के सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये एक और बड़े मामले का शीघ्र पटाक्षेप हुआ ।