रायगढ़ : मेडिकल कालेज अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति पाइप लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करें- कलेक्टर श्री भीम सिंह
रायगढ़, 6 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज मेडिकल कालेज अस्पताल का निरीक्षण कर वार्डो में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पाइप लाइन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये ऑक्सीजन पाइप लाइन जैसे महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समय में पूरा करें, जिससे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां भर्ती कर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के सिविल (भवन एवं सड़क) तथा इलेक्ट्रीकल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से मेडिकल कालेज के डीन डॉ.लुका के निर्देशन में मेडिकल आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करें। इन कार्यों के लिये राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कालेज के डीन डॉ.लूका को अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लोक निर्माण विभाग को एडवांस राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बिलासपुर स्थित लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिकी) के कार्यपालन यंत्री को कोविड अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुरूप इन कार्यों का शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आईसीयू प्रभारी डॉ.लकड़ा सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।