छत्तीसगढ़

कोरबा : उरगा पुलिस द्वारा अंधे कत्ल के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

कोरबा :- दिनाक 18012021 को सूचक परसराम कपर पिता जबलू सिह 45 वर्ष ग्राम जमनीपाली पाना उरगा के सूचना पर सूचना दीका दिनाक 10012021 को पहुपकर सूपक परसराम कयर से संपर्क कर मृतक अशा पुरुष पदना एवं घटनास्थल के संबंध में जानकारी लेकर सूचना पर मरग कमाक /2021 धर 74 का का का 10.01.2021 बो C9.00 बजे मर्ग कायम किया जाकर थाना में नवरी मग कमांक 05/2021 धारा 174 जाकी कायम किया गया है। अशात मृतक पुरुष उम लगभग ॐ वर्ष के घटना स्थल एवं शाय निरीक्षण कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित सीएसपी कोरबा वैज्ञानिक अधिकारी श्री कंवर साहब एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश में तत्काल मृतक के शव का पीएम हेतु रवाना किया गया है।

मामले में अज्ञात मृतक के पारिसान दिनांक 20/01/2021 को उपस्थित होकर मृतक के शव को मृतक के जीजा परम राज एवं गवाह अखिलेश कुमार सुरुवाता अजय साय आर्दश नगर कुसभुडा द्वारा मृतक को सोनू कुमार पिता ओम प्रकाश सिंह कुशवाहा उस 30 वर्ष आर्दश नगर समुढा परमपुर के रूप में पहचानने पर पहचान पचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव को ककद दफन हेतु परिजनो को सौपा गया है । दीनान जाप को मृतक के मोबाईल नबर 265030384 नबर देने पर काल डिटेल हेतु सायबर सेत कोरवा भेजा गया है। सायबर सेल से काल डिटेल प्राप्त होने पर काल डिटेल का अवलोकन किया गया प्रथम दृष्टिया ही कुछ मोबाईल नबर संदिग्ध प्रतीत हुये। जिनका फिर से काल डिटेल लिया गया और मृतक के मोबाईल का आईएमआई सर्ध करने पर मतका का मोबाईल दूसरा सिम के साथ मध्य प्रदेश सिधी में एक्टीवेट होना पाया गया।

जो थाना से राउनि डहरिया के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जिला सिधी मध्य प्रदेश रवाना किया गया जो जिला सिधी म.प्र. से मृतक के मोबाईल नबर एवं संदिग्ध व्यक्तियों 01 – प्रवेश उर्फ मनीष मिया पिता यज्ञनारायण मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम हिनौता औकी मडवास थाना मझौली जिला सीधी(मप) 02 – सूर्यप्रकाश उर्फ जग्गू कुशवाहा पिता श्री राघवेन्द्र कुशवाहा उয় 20 वर्ष साकिन याम हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी(मप्र) को धानालाकर हिकमत अमली से पुछताछ किया गया। जो दोनो उक्त व्यक्ति पुलिस को बार बार गुमराह करते रहे। किन्तु पुलिस के लगातार प्रयास से दोनो व्यक्ति टूट गये और बताये कि दिनांक घटना समय को मृतक सोनू कुमार से लिप्ट मांगकर उसके ट्रेलर में खरसिया से चापा आ गये।

चापा आते हुये सोनू कुमार से अच्छी जान पहचान कर मोबाईल नबर ले लिये और चापा में मृतक सोनू कुमार के द्वारा कोयला खाली करने के बाद मोबाईल से संपर्क किये और मिलकर भटठी में शराब पीये। तीनों नशे में सोनू कुमार के ट्रेलर में कोरवा के लिये निकले, रास्ते में चापा बेरियर के आसपास ड्राईवर सोनू कुमार के द्वारा मेरा पैसा अधिक लगा है खाने पीने में कहने पर मृतक सोनू और आरोपी प्रवेश मिश्रा तथा सूर्य प्रकाश का विवाद हो गया। इस दौरान प्रवेश मिश्रा ट्रेलर में रखे व्हील पाना से सिर में मारा और सोनू को अलग करके खुद ट्रेलर को चलाने लगा और ट्रेलर को लेकर मड़वारानी पहले ग्राम जमनीपाली के पास लाकर मृतक सोनू कुमार को नीचे उतार कर खेत में प्रवेश मिश्रा और सूर्यप्रकाश मिलकर व्हील पाना से दोनो मारे जिससे सोनू कुमार की मृत्य हो गयी अपराध सबूत छुपाने के लिये व्हील पाना, और अपने कपड़े को छुपा दिये और मृतक का मोबाईल और 1500 रुपये लेकर भाग गये बताये। मेमोरेण्डम कथन, जप्ती, गवाहो के कथन आदि पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफतार कर विधिवत माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!