रायगढ़ : कलेक्टर श्री भीम सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, जिले में कोरोना की स्थिति की विस्तार से की समीक्षा…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात मरीज की नियमित मॉनिटरिंग में कोई कमी न हो। होम आईसोलेटेड मरीजों का भी नियमित फालोअप हो, जिससे मरीज के गंभीर अवस्था में पहुंचने से पहले उसका चिन्हांकन हो जाये और उसे आवश्यकतानुसार इलाज दिया जा सके। हाल ही में कोरोना से हुये निधन के मामलों में अधिकांश यह देखने को मिल रहा है कि मरीज अस्पताल में देर से पहुंच रहे है जिसे दूर करने के लिये लोगों के बीच जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार के साथ सघन सर्वे व टेस्टिग तथा संसाधनों की उपलब्धता पर भी बराबर काम किया जा रहा है। कोरोना से हो रही मौतों को रोकना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान पिछले एक सप्ताह में विभिन्न अस्पतालों में कोविड के कारण हुई मृत्यु के कारणों की विस्तार से समीक्षा की तथा इसे रोकने की दिशा में हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत चिन्हांकित लोगों तथा टेस्टिंग की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय कोविड अस्पतालों में उपलब्ध मैन पावर की जानकारी ली तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने अस्पतालों में दिये जा रहे इलाज एन्टी वायरल व ऑक्सीजन थैरेपी की जानकारी ली तथा गंभीर मरीजों को जल्द स्थिर किये जाने की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कोविड का इलाज कर रहे डॉक्टरों को आपस में अपने अनुभव बांटते रहने के लिये भी कहा, जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार दिया जा सके। साथ ही डॉक्टरों को निर्देशित करते हुये कहा कि निजी अस्पतालों में ऐसे मरीज जिन्हें कोई लक्षण नहीं है उन्हें अनावश्यक ऑक्सीजन बेड में भर्ती न करें। शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि यह सुनिश्चित हो कि अस्पतालों में लोग बिना जरूरत या बिना डॉक्टर की पर्ची के सिटी स्केन न करवायें। साथ ही उन्होंने अस्पतालों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग निर्देशित करते हुये कहा कि होम आईसोलेशन का निर्धारण स्वास्थ्य विभाग ही करेगा। इसी प्रकार अस्पताल से उच्च संस्थान में रेफरल का निर्धारण चिकित्सक द्वारा किया जाये। इसके लिये आवश्यक सभी एसओपी का पालन करना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन बेड की समीक्षा की तथा मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन ऑक्सीजन बेड का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिये कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों के बीच जागरूकता के लिये व्यापक स्तर पर जमीनी अमले के द्वारा प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये जिससे लोग विषय की गंभीरता को समझते हुये लक्षणों को न छुपाये व सही समय पर टेस्टिंग करवाकर उचित इलाज प्राप्त करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कालेज के अधिकारी तथा निजी अस्पताल संचालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये