कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल पति के इलाज के लिये श्रीमती खुशबू सिंह को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायगढ़, 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज सड़क दुर्घटना में घायल पति के इलाज के लिये रेडक्रास की ओर से रुपये 50 हजार का चेक श्रीमती खुशबू सिंह को प्रदान किया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि छातामुड़ा बाईपास रोड निवासी श्री विकास सिंह का पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था, पत्नी श्रीमती खुशबू सिंह द्वारा इनका इलाज जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज रायगढ़ और बालाजी हास्पिटल रायपुर से कराया गया। अभी भी इनका इलाज रायपुर से चल रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष उपस्थित होकर श्रीमती खुशबू सिंह ने पति के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिये निवेदन किया था। आवेदन पर विचार करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने रेडक्रास के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में आज रेडक्रास की ओर से जारी 50 हजार रुपये का चेक कलेक्टर श्री सिंह ने श्रीमती खुशबू सिंह को प्रदान किया।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये