रायगढ़ : पति और सास दहेज के नाम पर देते थे ताना, प्रताड़ना असहनीय होने पर नवविवाहिता की अग्नि स्नान….
रायगढ़ । थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत ग्राम महापल्ली के बजरंगपारा में बीते मंगलवार को दुतिका राठिया पति दिलीप राठिया (उम्र 22 वर्ष) अपने घर अंदर स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्माहत्या किये जाने की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार व स्टाफ मौके पर पहुंचे । मृतिका नवविवाहिता होने पर शव पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा कर मृतिका के वारिसानों का बयान लेखबद्ध किया गया। पश्चात शव का पोस्ट मार्टम कराकर थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
घटना के संबंध में मृतिका दुतिका राठिया के पिता, मां, बहन व अन्य गवाह बताये कि मृतिका की शादी का करीब चार महीने हुआ है। रथ यात्रा के समय मृतिका अपने मायके गई थी, जहां एक माह रहने के बाद वापस ससुराल आयी थी । मायके में दुतिका राठिया अपने घरवालों को बताई थी कि उसकी सास रत्ना राठिया उसे (मृतिका) को मोबाईल से मायके पक्ष के लोगों से बातचीत करने से मनाकर तंग करती थी और घर में अलग कर देगें कहा करती थी । मायके से आने के बाद उसे दो दिन तक खाना नहीं दिये, यह बात दुतिका अपने घरवालों को फोन पर बताई थी । उसका पति दिलीप राठिया भी उसे छोड़ दूंगा कहता और मायके वालों से बातचीत नहीं करता था । दुतिका राठिया बताई थी कि तबियत खराब होने पर भी उसका पति उसे दवाई तक लाकर नहीं देता था । मृतिका की सास रत्ना राठिया और पति दिलीप राठिया हमेशा दहेज में फ्रीज नहीं लाई है, अपने माता पिता को बोलो कहकर हर ताना मारते और तंग करते थे जिससे दिनांक 02.08.2022 को सुबह करीब 09:00 बजे को दुतिका अपने घर में अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली । थाना चक्रधरनगर में मृतिका की सास रत्ना राठिया एवं पति दिलीप राठिया के विरूद्ध दहेज मृत्यु का अपराध धारा 304(B) भादवि के तहत दिनांक 03.08.2022 को दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
गंभीर प्रवृत्ति का अपराध होने से अपराध डायरी अग्रिम विवेचना के लिए नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा को मिला जिनके द्वारा आज चक्रधरनगर पुलिस के साथ आरोपी दिलीप राठिया के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपिया रत्ना राठिया फरार है । गिरफ्तार आरोपी दिलीप राठिया पिता स्व. नित्यानंद राठिया उम्र 23 वर्ष सा. महापल्ली थाना – चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर आज दोपहर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । सीएसपी दीपक मिश्रा के साथ आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार,प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक श्वेत बारीक थाना चक्रधरनगर की अहम भूमिका रही है ।