छत्तीसगढ़

NTPC सीपत से डियुटी कर जा रहे व्यक्ति से लूटपाट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

सीपत : प्रार्थी दिनांक 04.08.2023 को एनटीपीसी सीपत से ड्युटी बाद अपने घर भरवीडीह झलमला होते हुये अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बीएम 5498 से जा रहा था, ग्राम उच्चभठठी आगे नहर के पास करीबन 02.30 बजें पहुंचा था कि उसी समय इसके पीछे से एक मारूती 800 कार क्रमांक सीजी 10 बी 4293 ओवरटेक करते हुये सामने आयी कार से तीन लोग नीचे उतर कर इसे रूकवाये, एक आदमी कार के अंदर ड्राईवर सीट मे बैठा था, नीचे उतरे तीन आदमी मे से एक आदमी इसके मोटर सायकल को पैर से मारकर गिरा दिया जिससे प्रार्थी जमीन मे गिर गया, और कंधे में लटके हुये बैग को खिंचकर निकाल लिये और प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे 1000 रूपये को धक्का मुक्की कर छिन लिये एवं बाईक के चाबी को निकाल लिये, प्रार्थी द्वारा अपना बचाव करने पर तीनो हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन मे गिरा दिये जिससे चोट लगकर खून निकला हैं, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के सूचना मिला की एक मारुति 800 कार ग्राम मटियारी में बेलतरा मोड़ के आस पास घूम रही है जिसमें 04 युवक बैठे है, तत्काल मौके पर जाकर कार में बैठे 03 युवक आशुतोष उर्फ एंग्री तिवारी, सूरज सिंह ठाकुर व किशोर बालक को पकड़ा गया जो पृथक पृथक विस्तृत पूछताछ किया गया जो आरोपी आशुतोष तिवारी उर्फ एंग्री ने बताया कि घटना दिनांक को कार क्रमांक सी.जी. 10 बी 4293 के चालक सोमेश कश्यप उर्फ सोमू व उक्त दोनों साथी के साथ मिलकर मोटर सायकल के चालक को लुट करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मारूती 800 कार क.सीजी- 10 बी.- 4293 एवं कार में रखे लोहे का तलवार जप्त किया गया और प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपीगणों को आज दिनॉक 05.08.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

नाम आरोपी – 1. आशुतोष तिवारी उर्फ एंग्री पिता स्व. बसंत तिवारी उम्र 22 साल निवासी चाटीडीह

2. सूरज सिंह ठाकूर पिता श्यामू सिंह उम्र 22 साल निवासी चॉटीडीह थाना सरकंण्डा

3. एक अपचारी बालक

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!