थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा जनसूचना पर तत्काल आम्र्स एक्ट की कार्यवाही, लोहे का हथियार लेकर आरोपी द्वारा रात्रि मे मुख्यमार्ग पर आने जाने वाले लोगो का डराया धमकाया जा रहा था

बिलासपुर : दिनांक 19.06.2022 के शाम दौरान आम लोगो के द्वारा थाना सिरगिट्टी को सूचना प्राप्त हुआ कि यदुनंदननगर बाजार तिफरा के पास एक व्यक्ति धारदार लोहे का हथियार चापड लेकर आने जाने वाले मोटर सायकल वालो को रूकवा कर डराया धमकाया जा रहा है जनसूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा पेट्रोलिंग के माध्यम से यदुनंदननगर बाजार तिफरा मेनरोड मे घेराबंदी कर तत्काल धारदार हथियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया। प्रकरण के आरोपी मोनू उर्फ आशीष मानिकपुरी पिता बादल उर्फ शगुन मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा के विरूध्द अपराध क्रमांक 450/2022 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि जीवन जायसवाल आरक्षक तारकेश्वर मिश्रा एवं बृजनंदन साहू की अहम भूमिका रही।