चोरहापड़ाव लूट के आरोपी को थाना डौण्डी ने किया गिरफ्तार, आरोपी अपने रायपुर के साथियों के साथ करता था क्षेत्र में लूटपाट..
बालोद :- प्रार्थी युवराज यादव पिता सनत यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम चौगेल थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर छ0ग0 द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24.05.2022 को रात्रि करीबन 11.30 बजे दल्लीराजहरा से वापस गांव चौगेल भानुप्रतापपुर जाते समय रात्री करीबन 11.45 बजे चोरहापड़ाव के चाचा ढाबा के आगे मोटर गैरज के पास 4 लड़को द्वारा गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को रूकवाकर चारो लड़को द्वारा चाकू दिखाकर एवं डरा धमका कर प्रार्थी एवं उसके भाई आशीष मारको सहित तीन अन्य लोगो से करीबन 5 नग मोबाइल एवं 1500 रू नगद की लूट की रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क्र0 67 /2022 धारा – 341,392,506,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की गयी और प्रकरण के एक आरोपी सूरज पासवान पिता स्व0 राम बसावन पासवान उम्र 21 वर्ष पता वार्ड क्र0 10 पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को गिर0 कर आरोपी के कब्जे से लूट किये गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया । एवं आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया । प्रकरण के फरार आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतू लगातार प्रयास की जा रही है ।
आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना डौण्डी प्रभारी कैलाश चंद्र मरई, सउनि डी0एल0 रावटे, प्र0आर0 विष्णु तारम, आरक्षक खिलावन सिन्हा, रवि यादव , सुरेन्द्र देशमुख की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
नाम आरोपी :- सूरज पासवान पिता स्व0 रामबसावन पासवान उम्र 21 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 10 पुराना
बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद
जप्त संपंत्ति :- एक नीला रंग का वीवो वाय11 कंपनी का मोबाइल कीमती 4000 रूपये एवं
घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू