सीपत : वाहन चेकिंग के दौरान 117 नग साडी पुलिस ने किया जप्त….

सीपत : आज दिनॉक 12.09.2023 को वाहन चेकिंग करने हेतु ग्राम मटियारी बेलतरा मोड के पास रवाना हुआ था दौरान वाहन चेकिंग के वाहन मारूती ओमनी वेन क. एम. एच. – 26 व्ही – 4855 को जो बिलासपुर तरफ से आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें 117 नग साडी किमती 23400रू को बिना वैध दस्तावेज के साथ परिवहन करना पाया गया जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महादेय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी अकफ खान के कब्जे से 58 नग साडी व आरोपी उमेर खान के कब्जे से 59 नग साडी जप्त कर विधिवत धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।
नाम आरेपी 1 – अकफ खान पिता पिता मोह. इस्लाम खान उम्र 19 साल निवासी रंडा, खुर्द थाना सरदपुर जिला सीतापुर ( उ. प्र.) ।
2- उमेर खान पिता जुबेर खान उम्र 20 साल निवासी धरथरी थाना था सरदपुर जिला सीतापुर (उ.प्र.) ।