सख्ती : बिना मास्क लगाए घर से निकलने पर पकड़ रही पुलिस, पुलिस कोरोना से बचाने लोगों को बाट रही मास्क….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

सूरजपुर :- कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले की पुलिस इन दिनों बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों में आने-जाने वालों लोगों के विरूद्व चालानी कार्यवाही में प्रशासन की टीम को पूर्ण सहयोग करते हुए जरूरत मंदों को संक्रमण से बचाने मास्क का वितरण भी कर रही है
रविवार, 30 फरवरी 2021 को थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान ने सार्वजनिक स्थान जहां पर लोग बिना मास्क आना-जाना कर रहे है ऐसे लोगों के विरूद्व सचिव के द्वारा चालानी कार्यवाही में पूर्ण सहयोग किया। थाना प्रभारी जयनगर ने कई जगहों पर मजदूरों, बुजुर्गो सहित जरूरत मंदों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की समझाईश दी और उन्हें मास्क का वितरण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव सहित मास्क पहनने, हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाए रखने गांवों तथा शहरों में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसके अलावा मास्क भी बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायरस से बचने के लिए सबको मास्क अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए तथा आपसी दूरी रखनी चाहिए। उन्होंने लोगों को अपील की है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर लोग सावधानी बरतें, कोरोना को हल्के में न लें और अधिक से अधिक सावधानियां बरते ताकि कोरोना से बचा जा सके
इस दौरान एएसआई देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल व जयनगर सचिव किरण कुमार सक्रिय रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये