बिलासपुर : बलात्कार के फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल कर रहा था निवास..
सकरी पुलिस द्वारा लगातार आरोपी के ठिकानो में दबिश देकर आरोपी को किया गिरफतार
बिलासपुर :- दिनांक 12.10.2020 को प्रकरण की प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पेश कर रिर्पोट दर्ज करायी कि वर्ष 2015 में उसका परिचय आरोपी राजा लहरे उर्फ सोनू लहरे निवासी लोखंडी से हुआ था जो आरोपी द्वारा प्रार्थीया को घुमाने के बहाने अपने घर लोखंडी वर्ष 2015 में ले गया और वहा प्राथीया के इच्छा के विरूद्ध जबरन शारिरिक संबंध स्थापित कर प्रार्थीया को शादी करने का आश्वासन देकर प्रार्थीया का दैहिक शोषण करता रहा तथा आरोपी द्वारा प्रार्थीया को जान से मारने की धमकी भी देता था कि प्रार्थीया के रिर्पोट पर थाना सकरी में अपराध कमांक 282/20 धारा 376, 506 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी करीब 06 माह से अपने सकुनत से फरार था एवं अपना पता ठिकाना बदल कर निवास कर रहा था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा महिला संबंधी अपराध में आरोपियों के त्वरित गिरफतारी कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है।
प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी, उनि मनोज नायक सायबर सेल, उनि अजय वारे सायबर सेल, सउनि हेमंत आदित्य, आरक्षक सतीश यादव, विवेक चंदेल की विशेष भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये