बिलासपुर : देहात क्षेत्र मे युवाओं को नशे का सामान बिक्री करने वाला आरोपी पुलिस क़ी गिरफ्त मे…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- कुछ दिनों से तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी क़ी महमंद लालखदान क्षेत्र मे मस्जिद के पीछे सागर पाटले नामक व्यक्ति नधे का सामान nitra, नशीली दवाइआ अनधिकृत रूप से रखकर बिक्री करता हैं, सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया को अवगत करता गया, उनके द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही करके आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उनि मिलन सींग, प्र आर. शोभित केवर्ट, महिला प्र आर संगीता नेताम, आर. साहेब अली के साथ टीम बनाके रेड करने का निर्देश पर टीम ने जाकर आरोपी सागर पाटले निवासी महमंद के मस्जिद के पीछे निवास से रेसोजेसिक इंजेक्शन के साथ नशीली दवाई बिक्री करते रंगे हाथो पकड़ा व गवाहो के समक्ष विधिवत ndps act के तहत कार्यवाही मौक़े पर ही किया गया.आरोपी के पास आपत्तिजनक नशीली दवाओं के संबंध मे कोई दस्तावेज नहीं होना पता गया.
आरोपी के पास से 30 नग रेसोजेसिक इंजेक्शन,290 नग nitra medicine,11 नग ईविल टेबलेट, नकद बिक्री रकम के साथ जप्त किया गया.25 रूपये पर प्रत्येक मेडिसिन बेचना स्वीकार किया.जिससे खरीदी किया गया हैं, उस पर भी जानकारी लेकर तोरवा पुलिस कार्यवाही करेगी. लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये