दुर्ग : वाहन चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफत में, आरोपियो से 04 नग मोटर सायकल व 02 नग स्कूटी जप्त…

दुर्ग : दिनांक 19.06.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी दीपक सिन्हा एवं परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू प्रत्येक दिन बदल बदल कर मोटर सायकल एक्टीवा मे घुमते है की सूचना तस्दीक कर आरोपियो को सिकोला भाठा दुर्ग में वाहन के साथ घुमते हुए पकड़ा गया। आरोपियो को शख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी दीपक सिन्हा अपने कब्जे मे 03 नग मोटर सायकल को सब्जी मण्डी सिकोला बस्ती झाडी मे छुपा कर रखना बताया एवं परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू ने 03 नग मोटर सायकल बाम्बे आवास उरला मे छुपा कर रखना बताया कि समक्ष गवाहन आरोपी दीपक सिन्हा के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल 01 एक्टिवा 01 प्लेजर वाहन कीमती 60000/ रू एवं आरोपी परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल कीमती 85000/ रूपये जुमला कीमती 145000/ रू जप्त कर आरोपियो को धारा 41 ( 1+4) जाफौ, 379 भादवि के तहत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के. के. बाजपेयी, सउनि प्रमोद सिंह, आर. मनीष अग्निहोत्री, आर. प्रशांत पाटणकर, आर. भागवत प्रसाद, म. आर. सुनीता भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही।