मनोत्तेजक औषधियों के कारोबारी पर पुलिस की कार्यवाही, 3260 नग मनोत्तेजक औषधियों (कैप्सूल व टेबलेट) वाण्ज्यिक मात्रा से अधिक से बरामद..

एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के पास कुछ लोग भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट मनोत्तेजक औषधियों अपने पास रखे है व उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाष कर रहे है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के आस-पास घेराबंदी कर श्रवण कुमार ताती, विनय बाफना, परमानंद साहू एवं 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 3260 नग (ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट) वाण्ज्यिक मात्रा से अधिक कीमती तकरीबन 2,50,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना से की जा कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
आरोपी का नाम:-
1. विनय बाफना पिता अभय बाफना उम्र 34 वर्ष सा.जलेबी चौक केम्प 01 भिलाई।
2. परमानंद साहू पिता बसंत राम साहू उम्र 34 वर्ष सा.शारदा पारा केम्प 02 भिलाई।
3. श्रवण कुमार ताती पिता पिता प्रयाग ताती उम्र 47 सा.मकान नं.4-एफ सड़क 85 सेक्टर 06 भिलाई।
4. 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक।