छत्तीसगढ़
एक रूपया मुहिम एवम् सत्यम योग आश्रम मंगला के द्वारा तालापारा में तीन दिवसीय योग कार्यशाला आयोजित….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- सत्यम योग आश्रम मंगला एवम् एक रूपया मुहिम के द्वारा बच्चो को तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया
एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा ताला पारा में बस्ती की मस्ती की क्लास में बच्चो को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए फ्री ट्यूशन क्लास लगाई जाती हैं इसी कड़ी में सत्यम योग आश्रम के श्री पंकज गुप्ता जी के द्वारा तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया
बच्चो को अलग अलग प्रकार के आसन सिखाया गया जिसमे भुजंगासन पवन्मुक्त आसान बज्र आसन ,अलोम विलोम प्राणायाम तितली आसन आदि कराया गया
श्री पंकज गुप्ता जी ने बच्चो को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया
सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो के हित में निस्वार्थ भाव से कार्य किया जा रहा लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये