बिलासपुर : चोरी गई ट्रेक्टर इंजन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार….
बिलासपुर : दिनांक 18 /5/2022 को प्रार्थी गोवर्धन प्रसाद यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके स्वयं के ट्रैक्टर स्वराज सीजी 10 बी जी 2492 तथा ट्राली नंबर cg10 बिजी 85 24 को धुरी पारा राशन दुकान के सामने रात्रि में खड़ा किया था. कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. दौरान विवेचना के सूचना मिला कि ग्राम बैमा नागोई निवासी मयंक श्रीवास अपने बड़े पिताजी के लड़का अनिकेत श्रीवास तथा उसके और अन्य रिश्तेदार विशाल श्रीवास के साथ चोरी किया है की सूचना पर मयंक श्रीवास् को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की ट्रेक्टर रखना स्वीकार किया तथा चोरी की ट्रैक्टर इंजन को ग्राम खपराखोल में छुपा कर रखना बताया तथा उसमें लगे ट्राली को फरार आरोपी अनिकेत एवं विशाल श्रीवास द्वारा कहीं दूसरे जगह में बिक्री करना बताया….
एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
प्रकरण के अन्य आरोपी अनिकेत श्रीवास तथा तथा आरोपी विशाल श्रीवास का पतासाजी जारी है,
प्रकरण में चोरी गया ट्रैक्टर का ट्राली बरामद किया जाना शेष शेष है.
संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक परिवेश तिवारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिकसेना, आरक्षक सरफराज खान ,देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग, विकास यादव का योगदान सराहनीय रह