छत्तीसगढ़

घोर नक्सल प्रभावित ग्राम बड़गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को बांटे छाता, साल, गमछा, साड़ी…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

गरियाबंद:- पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ0 आनंद छाबड़ा के दिशा-निर्देश में गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित थाना प्रभारियों को कम्युनिटिं पुलिसिंग के तहत लोगों से जुड कर उनके समस्या सुन कर समाधान करने तथा लोगो को सरकार के विकास एवं नई योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी टिकाराम ध्रुव द्वारा थाना स्टाप के सहयोग से ग्राम पंचायत जांगड़ा के अश्रित ग्राम बड़गांव में कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत सिविक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कम्युनिटि पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान ग्राम बड़गावं के ग्रामीणों को साड़ी, साल, गमछा, छाता एवं बांटे गये साथ कार्यक्रम के दौरान स्वलपाहार की व्यवस्था रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्या सुनी गई पुलिस से संबंधित समस्या का तत्काल समाधान किया गया तथा अन्य विभाग से संबंधित समस्या की शीघ्र समाधान हेतु अश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी टिकाराम ध्रुव द्वारा स्थानीय लोगों को कहा की अपने बीच के कुछ लोग किसी कारणवश समाज से अलग हो जाते है, सरकार की नियमों का पालन नही करते उन सभी लोगों को मुख्यधारा पर जुडने एवं अपने छोटे बच्चों को पढाने तथा अधिकारी बनाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किये। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जांगडा के सरपंच श्री हेमंत नेताम, उप सरपंच श्री भानुप्रताप सिन्हा, पंच दुलार सिंह, श्री सतबीरा यादव, श्री धनसिंग नागवंशी, श्री लवन जगत, श्रीमति सावित्र बाई नेताम, नवीन कुमार नागवंशी, गांव के प्रमुख व्यक्ति श्री धरम सिंह नेताम एवं अन्य गणमान्यजन के साथ 60-70 की संख्या में आमजन उपस्थित रहे लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!