नारायणपुर पुलिस को 03 नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

नारायणपुर :- दिनांक 02.05.2021 को कैम्प कन्हारगांव से डीआरजी की पुलिस पार्टी टेमरूगांव की ओर निकली थी। पुलिस पार्टी द्वारा टेमरूगांव में दबिश देकर नक्सली आरोपी 1- मन्दर उर्फ मन्धर कोर्राम पिता जगनू राम कोर्राम उम्र 48 वर्ष जाति गोण्ड निवासी टेमरूगांव थाना धौड़ाई (टेमरूगांव जनताना सरकार सदस्य, कृषि विभाग अध्यक्ष) 2- मनबोध कोर्राम पिता सोनारू कोर्राम उम्र 36 वर्ष जाति गोण्ड निवासी टेमरूगांव थाना धौड़ाई (टेमरूगांव मिलिशिया सदस्य) 3- मानू राम सलाम पिता गड़वा राम सलाम उम्र 34 वर्ष जाति गोण्ड निवासी टेमरूगांव थाना धौड़ाई (टेमरूगांव मिलिशिया सदस्य) को पकड़ा गया, जो थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 23.03.2021 को ग्राम बकिंनतोड़ पुलिया के पास पुलिस वाहन को बम विस्फोट कर क्षति पहुचाने की घटना जिसमें 05 जवान शहीद एवं 22 जवान घायल हुए थे, उक्त घटना में शामिल होना पाये जाने पर दिनांक 02.05.2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये