पत्नि व पत्नि के भतीजा ने मिलकर योजना बनाकर गला दबाकर की हत्या हत्या करने के पूर्व शराब पीलाकर मृतक का सोने का करते रहे इंतजार..

दुर्ग : दिनांक 28.05.2023 को रात्रि में रोहित कुमार साहू निवासी दुर्ग ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करया कि उसके ससुर संतोष कुमार साहू जो स्टेशन मरोदा बीआरपी कालोनी में रहते है उनकी मृत्यु हो गई है और उनकी सास ने फोन करके बताया था की सिने में दर्द होने के कारण उनकी मृत्यु हुई है । लेकिन हम लोगों के देखने पर उनके गले में निशान दिख रहा है जिससे मृत्यु में संदेह है ।
टीम गठित कर तत्काल रवाना होकर घटनास्थल स्टेशन मरोदा मृतक के घर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुये घटनास्थल व शव का निरीक्षण दौरान घटनास्थल के पास टूटी हुई चुडी के टूकडे पडी हुई, व मृतक संतोष कुमार साहू के गले पर चोट का निशान व संदेही उमा बाई साहू जो मृतक की पत्नि है उसके गाल में खरोच के निशान सभी का मिलान करने पर मृतक की मृत्यु का कारण गला दबाकर करने से होना प्रतीत हुआ । उमा बाई साहू से पुछताछ करने पर मृतक द्वारा खर्चा के लिये पैसा नहीं देने और इसके चरित्र पर शंका करने के कारण आये दिन लडाई झगडा होने से तंग आकर अपने भतीजा लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की को
दिनांक 27.05.2023 को फोन करके बुलाकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की द्वारा मृतक को शराब पीलाकर, रात्रि में मृतक के बिस्तर में सोने के बाद दोनों मिलकर एक राय होकर हाथ, चादर, तकिया से मृतक का गला दबाकर हत्या करना बताने पर आरोपी लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसने भी अपनी बुआ के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चादर, तकिया, मोबाईल एवं आरोपियां द्वारा अपने भतीजा को हत्या की योजना में शामिल होने के लिए दिये गये नगद रकम को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है ।