मुंगेली : पुलिस को अक्सर अपराधियों को पकड़ने और अपराध पंजीबद्ध करते ही देखा जाता है, मगर पुलिस ने एक ऐसा काम किया जिसकी कल्पना शायद किसी ने ना की हो, यहां तक कि खुद मामले के आरोपी और आवेदिका ने भी नही..
मुंगेली :- जिले की लोरमी पुलिस ने एक दाम्पत्य जीवन को टूटने से बचा लिया, जबकि परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा मामले को सुलझाने के लिए पहले ही काफी मशक्कत की जा चुकी थी, और परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा लोरमी थाना को अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किया जा चुका था।
थाना प्रभारी केसर पराग ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए अपने स्तर पर एक बार प्रयास करने की कौशिश की, जिसमे वे सफल भी हो गए, थाना प्रभारी ने पति पत्नी को समझाया जिसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया।
दरअसल पेशे से शिक्षक ग्राम लंघवाटोला निवासी घनाराम साहु और सरिता साहू के दाम्पत्य जीवन मे पिछले कुछ महीने से पारिवारीक कलह,आपसी विवाद व दहेज प्रताडना का विवाद चल रहा था, दोनो की शादी सामाजिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी, दोनो की डेढ साल की एक बेटी भी है, पत्नी सरिता ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लोरमी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लोरमी पुलिस द्वारा दोनो पक्षो के मध्य सुलह कराने प्रकरण को परिवार परामर्श केन्द्र मुंगेली भेज दिया गया, लेकिन वहां सुलह न होने पर परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पति के विरूध अपराध पंजीबद्ध कराने प्रतिवेदन लोरमी थाना को प्राप्त हुआ था जिस पर पुन: दोनो पक्षो को दिनांक 07/10/2020 को लोरमी थाना बुलाया गया।
पति पत्नी को काफी समझाईस देने पश्चात भी मामला ने सुलझते देख कर थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक केसर पराग द्वारा दोनो पक्षो को संवेदनशील होकर सुना गया, जिस पर अन्तत: दोनो पक्षो के बीच राजीखुशी होकर दाम्पत्य जीवन का निर्वहन करना एवं किसी प्रकार का कोई विवाद भविष्य मे नही होने आश्वाशन देकर मामले का पटाक्षेप किया गया।
इस तरह पति पत्नी का रिश्ता टूटने से बच गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मे दोनो पक्षो ने एक दुसरे केविरूध धारा 294,506,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया था। लोरमी पुलिस की इस काम को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
मामले के निराकरण मे निरीक्षक केसर पराग, उप निरीक्षक आलोक सुबोध,प्र0आर0 विजय राजपूत की सराहनीय भुमिका रही ।