छत्तीसगढ़
मुंगेली : थाना लालपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

मुंगेली :- दिनांक 06.01.21 को प्रार्थी रमेश निर्मलकर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 02 बेटियाँ (01 नाबालिक) अपने घर (ग्राम मोहडंडा) से रात्रि में बिना बताए कहीं चली गई है कि रिपोर्ट में अपराध क्रमांक 04/21 धारा 363 एवं गुम इंसान क्र. 02/21 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
दिनांक 12.01.21 को खपरीखुर्द चौकी चिल्फी में रेड कार्यवाही कर अपहृता नाबालिक लड़की को आरोपी मोती बंजारे उम्र 21 साल सा. पांडातराई के कब्जे से बरामत किया जाकर आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी द्वारा अपना अपराध कबुल करने पर धारा 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट में आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया । गुम बालिका को पांडातराई से बरामद किया गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये