छत्तीसगढ़

कोरबा : चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी के ट्रेलर बरामद, ट्रेलर को ठीकाने लगाने फर्जी आर.सी. बुक तैयार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

कोरबा :- दिनांक 15.01.2021 को प्रार्थी देव लाल चन्द्रा पिता तुलसी चन्द्रा निवासी प्रेमनगर कुसमुण्डा द्वारा थाना बांकीमोंगरा उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि इसके द्वारा उपयोग किया जा रहा ट्रेलर क्रं. सीजी 04 जे सी 0239 जो पंखादफाई सुखराम होटल के सामने गाड़ी कjपेपर फेल होने के कारण दिनांक 06.01.2021 से खड़ा किया था जिसे दिनांक 14.01.2021 के दरमियानी रात करीब 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह द्वारा वरिष्‍ठअधिकारियों को अवगत कराकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले में श्रीमान्‌ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, के निर्देच्चन में तथा अति0पुलिस अधीक्षक श्री किर्तन राठौर के परिवेक्षण में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री खोमन सिन्हा द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुये तत्काल थाना प्रभारी बांकीमोंगरा रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी गये ट्रेलर तथा आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर दिनांक 14.01.2021 के रात करीब 1:00 बजे सुराकछार एसईसीएल कार्यालय के सामने से एक हुचुक में ट्रेलर को टोचन करते ले जाना प्रार्थी द्वारा पहचान किया गया इस आधार पर हुचुक वालों से संपर्क कर तथा फायनेंस कंपनी से संपर्क कर चोरी गये ट्रेलर का पतासाजी किया जा रहा था इस दौरान पता चला कि श्‍वेता इंटरप्राईजेश बिलासपुर से एक हुचुक (टोचन) हरदीबाजार निवासी अनिल राठौर के द्वारा किराया में वाहन लाने के लिये दिनांक 14.01.2021 को लिया गया था। श्‍वेता इंटरप्राईजेशके संचालक स्वर्ण सिह तथा सद्‌दाम हुसैन को संपर्क किया गया जहां से आरोपी अनिल राठौर एंव विष्‍णु राठौर को चोरी गये ट्रेलर के साथ वे लोग पकड़कर थाना सिरगिट्‌टी बिलासपुर पुलिस को सूचना दिया गया है, थाना प्रभारी बांकीमोंगरा द्वारा तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्‌टी से समन्वय कर थाना सिरगिट्‌टी जाकर आरोपी अनिल राठौर एंव विष्‍णु राठौर को चोरी किये गये वाहन ट्रेलर क्रं. सीजी 04जे सी 0239, टोचन किये गये वाहन क्रं. सीजी 11एबी 0149 तथा आरोपीगण के द्वारा अपराध कारित करने तथा वाहन ठिकाने लगाने के आशय से घुम रहे होंडा जैज कार क्रं. सीजी 13 एम 1111 को लेकर थाना बांकीमोंगरा लाकर आरोपीगणों से पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी अनिल राठौर का मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया कि वह अपने दो अन्य साथी हेमंत कुमार पटेल एंव ड्रायवर विष्‍णु राठौर के साथ योजना बनाकर कि आस पास क्षेत्र में खड़े ट्रेलर को चोरी करेंगे और बेचकर पैसा कमाकर आरोपी अनिल राठौर व हेमंत पटेल अपने-अपने ट्रेलर का किस्त पटायेंगें यह योजना तैयार कर उक्त ट्रेलर क्रं. सीजी 04 जेसी 0239 को दिनांक 14.01.2021 को योजना के अंतर्गत चोरी किये थे। आरोपी हेमंत कुमार पटेल का पता तलाश कर पूछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें उन्होनें आरोपी अनिल राठौर के द्वारा पूछताछ के दौरान बताये गये षड्‌यत्र का समर्थन किया तथा टोचन के लिये दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु पहले अपने वाहन ट्रेलर क्रं. सीजी 12 एस 1752 को अनिल राठौर को योजना के अनुसार भेजना तथा अपने पास रखे कम्प्युटर के माध्यम से कूटरचित आर.सी. बुक वाहन क्रं. सीजी 04जेसी 0239 का दस्तावेज तैयार कर असल के रूप में उपयोग करने हेतु अनिल राठौर को वाट्‌सएप में भेजना बताया। आरोपी हेमंत कुमार पटेल का निशानदेही पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने मे प्रयुक्त कम्प्यूटर का एक नग सी.पी.यू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है साथ ही आरोपी अनिल राठौर का एक नग रीयल मी मोबाईल को भी वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। इस प्रकार अब तक विवेचना में आरोपीगण के द्वारा वाहन क्रं. सीजी 04 जेसी 0239 को चोरी करना तथा वाहन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असल के रूप में प्रयोग करना एक अपराधिक षड्‌यंत्र रचकर अपराध कारित करना पाया गया है। मामले में धारा 120बी, 465, 467, 468, 471 भादवि. जोड़ी गई है। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा कारित करना पाये जाने से उन्हें विधिवत्‌ दिनांक 16.01.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

ज्ञात हो कि आरोपी अनिल राठौर के पास दो ट्रेलर था जिसे फायनेंस कंपनी द्वारा सिज कर लिया गया है तथा आरोपी हेमंत पटेल के पास भी एक ट्रेलर है जिसका किस्त करीब 8-9 माह से नहीं पटा है। इसीलिये पैसा कमाने का शर्टकट तरीके आरोपीगण द्वारा अपनाकर अपराध को अंजाम दिया गया है। इससे पूर्व भी आरोपी लोग कई लोगों से धोखाधड़ी कर अवैध कोयला चोरी करना तथा कोयले की अफरा-तफरी करने की घटना को भी अंजाम दिया गया है।

टीपः- सबसे महत्वपूर्ण योगदान सीसीटीव्ही कैमरे का रहा जिसके कारण ही आरोपीगण चोरी गये ट्रेलर के साथ 12 घंटे के भीतर ही दबोच लिये गये। पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने संस्थानों, घरों इत्यादि पर सीसीटीव्ही कैमरा लगावें जिससे अपराध की रोकथाम की जा सके तथा जानमाल की सुरक्षा हो सके।

आरोपियों के नाम
(1) अनिल कुमार राठौर पिता श्री रामनारायण राठौर उम्र-33 वर्द्गा
निवासी-रजिया हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला- कोरबा (छ.ग.)
(2) विद्गणु राठौर पिता- राजकपूर राठौर उम्र-34वर्द्गा निवासी- कुम्हार पारा
हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला- कोरबा (छ.ग.)
(3) हेमंत कुमार पटेल पिता विदेच्ची राम पटेल उम्र- 26वर्द्गा सा.- पाईप लाईन
रोड सीपेत के पास अयोध्यापुरी थाना दर्री जिला- कोरबा (छ.ग.)

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!