छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध नशीली दवाई विक्रेता पर थाना कोनी एवं ए.सी.सी.यू. टीम की संयुक्त कार्यवाही…

बिलासपुर : दिनांक-17/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि बड़ी कोनी आई.टी.आई. गेट के पास, एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई का बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, की सूचना तस्दीक पर थाना कोनी स्टाफ एवं ए.सी.सी.यू. टीम के स्टाफ मिलकर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े, पूछताछ पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम अविनाश कुमार अग्निहोत्री बताया, जिसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई ओनरेक्स कफ सिरप कुल 90 नग, कीमती 13350 रुपये एवं नशीली दवाई बिक्री रकम 17155 रुपये को जप्त किया गया है। आरोपी अविनाश कुमार अग्निहोत्री का कृत्य धारा-21, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपियॉ :- अविनाश कुमार अग्निहोत्री पिता विष्णु प्रसाद अग्निहोत्री, उम्र 31 वर्ष, सा.बड़ी कोनी, आई.टी.आई. गेट के बाजू में स्थित, देवभोग मिल्क पार्लर, थाना कोनी, बिलासपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!