छत्तीसगढ़

मस्तुरी : दो अलग-अलग चोरी के मामलों में 04 आरोपी समेत 113000 की सम्पत्ती जप्त..

मस्तुरी :- प्रार्थी सुभाष बंजारे पिता श्यामलाल बंजारे द्वारा मस्तूरी थाने में 19500 रुपये नगद रकम चोरी की प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी द्वारा गांव के ही पवन गोयल पिता खिलावन गोयल पर चोरी का संदेह व्यक्त किया गया था।

घटना की सूचना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदया निमिषा पांडेय को देकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मस्तूरी पुलिस मामले की विवेचना प्रारम्भ की इस दौरान पवन गोयल के द्वारा ही चोरी किए जाने के पर्याप्त साक्ष्य मिले जो चोरी की घटना कारित कर मौके से फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पतासाजी कर आरोपी पवन गोयल को गिरफ्तार किया गया जिस ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा चोरी की घटना कारित की गई है और नगद रकम में से आधा पैसा खर्च कर चुका है तथा उसके बाद नगद रकम ₹9000 बची हुई है जिसे पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया।

इसी तरह दूसरे प्रकरण में मस्तूरी पुलिस के द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग की जा रही थी इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में गटोरा रोड में एक ऑटो आती हुई दिखाई दी जिसे रोककर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा आटो सवार तीनो व्यक्ति क्रमशः अजय केवट, श्यामू प्रजापति तथा रोशन बघेल से पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान उन लोग की गतिविधियां संदिग्ध लगी तब ऑटो के कवर को खुलवा कर देखा गया तो पीछे की ओर 16 नग सेंट्रिंग प्लेट रखे गए थे जिसे पन्नी से छिपा कर रखा गया था। जब पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो वह लोग गतोरा के एक निर्माणाधीन सुने मकान से उक्त सेंट्रिंग प्लेट को चोरी करना बताएं पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित किये ऑटो चालक तथा उसके दोनों साथियों को हिरासत में लिया गया तथा उनके कब्जे से 16 नग सेंटरिंग प्लेट जिसकी कीमत ₹24000 तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक नग ऑटो कीमत लगभग ₹80000 दोनों संपत्तियों को जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/2020 धारा 41-1-4 दंड प्रक्रिया संहिता तथा 379 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया इस तरह कुल 2 प्रकरण में मस्तूरी पुलिस के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से ₹113000 की संपत्ति जप्त की गई द्वारा

दोनों प्रकरण में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार आरोपी
प्रकरण 01 पवन गोयल पिता खिलावन गोयल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खोरसी(अपराध क्रमांक 419/2020)

प्रकरण 02—1 बबलू प्रसाद केवट पिता राधेश्याम केवट निवासी ग्राम दर्रीघाट

2 श्यामू प्रजापति पिता अशोक प्रजापति निवासी दर्रीघाट

3 रोशन बघेल पिता घनश्याम बघेल निवासी ग्राम लावर

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक अजीत कांत, प्रेम शंकर बंजारे की सराहनीय भूमिका रही

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल को 🔔 आइकन दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!