मस्तुरी : महुआ शराब के साथ आरोपी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, होली त्यौहार में महुआ शराब खपत करने के लिए दिगर जिले से ला रहा था शराब….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मस्तुरी :- नशा के अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा पूर्व से ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं थाना प्रभारी सस्तुरी द्वारा क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 19.03.2021 को मुखबीर सूचना मिली की एक अवैध हाथ बड़ी कच्ची
महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ले कर आ रहा है कि सूचना पर गवाह एवं स्टाफ के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो एक व्यक्ति को मोटर सायकल बजाज क्रमांक CG12 HC0843 में एक थैला में 20 लीटर हाथ भड़ी कच्ची
महुआ शराब रखकर दलदली की ओर आ रहा था, जिसे घेराबंदी कर रेड किया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू साहू पिता उमेद राम साहू उम 40 वर्ष साकिन देवरी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा का होना बताया, जिसे विधिवत जोटिस दिया गया जो मेरे पास कोई कागजात नही होना लिखित में दिया है अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी के कबजे से अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब 20 लीटर कीमती 4,000 रूपयों का जप्त कर मौके पर शीलबंद किया गया समक्ष गवाहन मौका नक्शा तैयार किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। माम, पाSAY Iोला )
उक्त कार्यवाही में सउनि भुरेदास आर.1135 मुकेश राय, आर.1237 योगेन्द्र खुंटे, का सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये