मस्तूरी : आठ जुआरी गिरफ्तार, ताश के 52 पत्ते के साथ 1 लाख, पाच सौ, बीस रूपये नकदी जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मस्तूरी :- थाना प्रभारी मस्तूरी एस. पी. चतुर्वेदी द्वारा अपने टीम के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम खैरा में ………के घर के पीछे कुढ लोग ताश के 52 पत्ते से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे घेरा बंदी कर जुजाड़ियों को पकड़ा गया जिनके पास से एक लाख पांच सौ बीस रूपये नगद व ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया ।
पकड़े गये आरोपी 1. सोनू भार्गव सा. खैरा, गोलू बघेल सा. जयरामनगर, अमित कुर्रे सा. पीपरसत्ती, विमल पाल सा. खैरा, आकाश सिंह ठाकुर सा. भदौरा, अश्वनी उर्फ मनोज कौशिक सा. परसदा (बोदरी), प्रकाश ठाकुर सा. भदौरा , अनिल पटेल सा. खैरा के निवासी हैं | उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस.पी. चतुर्वेदी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, प्र.आर. 868 सुबंध साय सिदार, आर. 964, कमलेश्वर शर्मा, पाटले, म0 आर. 1300 मीना राठौर का महत्व पूर्ण योगदान आर. 858 संतोष रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये