छत्तीसगढ़
मस्तूरी 30 पाव देशी शराब व 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त 02 आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
मस्तूरी :- मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम कोसमडीह व ग्राम दलदली पहुंच कर आरोपी के घर में दबिश दिये । आरोपी अपने पास रखे थैला में 30 पाव देशी शराब कीमती 2400/ बिक्री हेतु रखा पाया गया | दूसरे प्रकरण में आरोपी ग्राम दलदली का अपने घर के पीछे एक थैला में 12 प्लास्टिक के पन्नी में प्रत्येक में 500 मिली लीटर कुल 06 लीटर कीमती 1200/रू. हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा मिला जिसे जप्त किया गया । आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, सउनि एच.एस भूरेदास, आर. कमलेश्वर शर्मा, आर. बसंत मानिकपुरी, आर. अफाक खान, आर. संतोष पाटले, आर. प्रेम शंकर बंजारे , म.आर. मीना राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये