मस्तूरी : वेद परसदा रोजगार सहायिका पर झूठा शिकायत दर्ज करवाने वालों ने लिया अपना शिकायत वापस…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वेद परसदा में कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया में सुर्खियां बनने वाली ग्राम पंचायत वेद परसदा के रोजगार सहायिका निलोतमा देवी मानिकपुरी को उनके ग्राम पंचायत वेद परसदा की कुछ लोगों ने मजदूरी भुगतान नहीं होने व घूसखोरी करने के नाम से झूठा शिकायत जनपद मस्तूरी में किया था।
जिसे खुद शिकायत करता ने कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने जॉब कार्ड नहीं मिलने की शिकायत करना था लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आकर गलती से दूसरा शिकायत कर देने की बात सामने आई है।
इधर जनपद पंचायत मस्तूरी में भी रोजगार सहायिका निलोतमा देवी मानिकपुरी ने अपनी शिकायत के जवाब स्वरूप में लिखित में जनपद सीईओ को अवगत कराया है कि घर के पूर्वजों द्वारा एवं शिकायतकर्ता के पुरानी आपसी विवाद को लेकर शिकायत करना बताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये