छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 26 अक्टूबर तक

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर 15 अक्टूबर 2020 / शासकीय उचित मूल्य की दुकान बकुरदा, जुनवानी, ठाकुरदेवा, मल्हार-401011003 के संचालन हेतु विकासखंड मस्तूरी के इच्छुक समूहों, संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में 26 अक्टूबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन पत्र 26 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जायेगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
उचित मूल्य दुकानों का आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल संलग्न प्रारूप परिशिष्ट-एक में ही स्वीकार किया जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को संध्या 5 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति या संस्था  के सदस्यों के नाम, पदनाम, पते एवं मोबाईल नंबर की जानकारी। समिति, समूह, ग्राम, नगर पंचायत का बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 3 माह का स्टेटमेंट। शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु समूह, समिति, पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद ही तिथि में पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!