मरवाही :- छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट पर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी बीच जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मरवाही के प्रत्याशी अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर एवं व्हाट्सएप पर वीडियो जारी किया है.
उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला को दर्ज करने की मांग की है.अमित जोगी का आरोप है कि सत्तासीन कांग्रेस पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने की नियत से साड़ी और शॉल बांट रहे हैं.
बता दें कि अमित जोगी ने जो वीडियो वायरल किया है उसमें कोरबा के प्रभारी मंत्री के करीबी मित्र की गाड़ी CG-12AZ-0506 में हजारों साड़ियां और शॉल लादकर दिन दहाड़े घर-घर बांट रहे हैं. अमित का आरोप है कि ऐसा मरवाही के लगभग सभी गांवों में हो रहा है.
उनका कहना है कि इसकी शिकायत भी की गई. बावजूद इसके जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. अमित ने निर्वाचन आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है.
आपको बता दें कि अभी छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच मंथन हो रहा है. 9 अक्टूबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. जिसमें मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम तय होगा.पार्टी यहां जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि शनिवार को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस दौरान मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी के लिए 4 नामों का पैनल बनाया गया था. ये पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. जानकरी के मुताबिक, एक नाम तय होने के बाद प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा. वहीं अजीत जोगी के गढ़ में JCCJ से अमित जोगी चुनाव लड़ रहे हैं.