छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. लेकिन अब तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस में महामंथन हुआ. चुनाव समिति में 4 नेताओं के नाम पर चर्चा हुई. वरिष्ठ नेताओं ने डॉ केके ध्रुव, अजीत सिंह श्याम, प्रमोद परस्ते और गुलाब राज नाम पर विचार किया. बैठक को लेकर प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि प्रत्याशी के नाम का पैनल तय कर लिया गया है, हाईकमान की सहमति के बाद ही नामों की घोषणा की जाएगी ।