मरवाही :- छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अब अपने उम्मीदवार डॉ केके ध्रुव बनाया है वहीं बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने डॉ गंभीर सिंह को मरवाही से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद मरवाही सीट पर डॉक्टर बनाम डॉक्टर का मुकाबला हो गया है.
कांग्रेस और बीजेपी ने मारवाही उपचुनाव वाली सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है मारवाही सीट छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से जोगी परिवार के ही कब्जे में है. सत्तारूढ़ पार्टी ने डॉ केके ध्रुव को टिकट दे दिया है. डॉ केके ध्रुव मरवाही में BMO के पद पर पदस्थ हैं. ऐसे में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.
आपको बता दें कि मरवाही में 3 नंवबर को वोटिंग है. 10 नवंबर को नतीजे आएंगे, 9 अक्टूबर से इस सीट पर नामांकन शुरू हो गया है. 16 अक्टूबर को नामांकन करने की आखिरी तारीख है. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 286 मतदान केन्द्रों में वोट पड़ेंगे. कुल 126 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1 हजार तक होगी. सभी मतदान केन्द्रों को मतदान के एक दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये