रायपुर :- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस सीट पर जहां कांग्रेस और बीजेपी जीत का इतिहास रचने की जुगत में लगे हैं. तो वहीं अमित जोगी भी जीत का परचम लहराकर अपनी प्रतिष्ठा बचाना चाहते हैं. यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
मरवाही सीट पर कांग्रेस और बीजेपी ने मुकाबले को डॉक्टर बनाम डॉक्टर बना दिया है. बीजेपी ने डॉ गंभीर सिंह को मरवाही से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने डॉ केके ध्रुव को टिकट देकर मैदान में उतारा है. डॉ केके ध्रुव मरवाही में BMO के पद पर पदस्थ हैं. वहीं जोगी की पार्टी की तरफ से खुद कमान अमित जोगी ने संभाली हैं.
अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा ‘’अपने स्वर्गीय पिता जी श्री अजीत जोगी जी और माँ डॉक्टर रेणु जोगी के आशीर्वाद से मैं 16 अक्टूबर को 1 बजे गौरेला में मरवाही उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करूँगा’’
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव भी इसी दिन नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह 15 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे। प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके इस सीट को जीतने के लिए तीनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
शक्ति-प्रदर्शन की तैयारी
भाजपा, कांग्रेस के साथ ही जोगी कांग्रेस भी नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. ध्रुव के नामांकन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ ही पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
दूसरी तरफ, जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नामांकन में कोटा विधायक रेणु जोगी, विधायक धर्मजीत सिंह व अन्य विधायकों के अलावा पूर्व विधायक आरके राय भी मौजूद रहेंगे।