मरवाही : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवँ संग़ठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव की चुनावी सभा…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
मरवाही :- ब्लॉक कांग्रेस पेंड्रा के ग्राम अड़भार में चुनावी सभा के उपरांत,ग्राम अड़भार में भोजन पर चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए, कोंडागांव विधायक एवँ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवँ मरवाही विधानसभा के संग़ठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव एवँ पाली तनाखार विधायक मोहित केरकेटा ,,,।।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस चुनाव में कांग्रेस इतिहास रचेगी,और प्रदेश में काँग्रेस की 70 सीट हो जाएगी, कांग्रेस ने सरकार बनते ही बरसो पुरानी जिले बनाने की मांग को पूरा की,,,
वही संग़ठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार की जो 2 वर्षो की उपलब्धिया है उससे प्रभवित होकर , भाजपा एवँ जोगी कांग्रेस के नेता काँग्रेस में शामिल हो रहे है,नए जिले की स्थापना से ही यँहा कांग्रेस की जीत तय हो गई थी,केवल औपचरिक ऐलान होना बाकी है,,यँहा की जनता प्यार भूपेश सरकार को बंफर वोटो की जीत से मिलेगा,,,।।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये