
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच गुरुवार को प्रदेश की नामचीन हस्तियां और कलाकार भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा का दामन थामने वालों में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्मश्री पंथी नर्तक डा. राधेश्याम बारले के साथ प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रभारी ओम माथुर समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाटापारा से चुनाव लड़ सकते हैं अनुज शर्मा
फिल्म स्टार अनुज शर्मा भाटापारा के रहने वाले हैं। अब उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो भाटापारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुज शर्मा कहां से चुनाव लड़ेंगे। 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी अनुज शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि किसी कारण से वो उस वक्त पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।
नीलकंठ टेकाम को लेकर चर्चा तेज
इधर, चर्चा है कि 2008 बैच के आइएएस नीलकंठ टेकाम भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। दरअसल, आइएएस टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। कांकेर जिले के अंतागढ़ के सरईपारा के रहने वाले टेकाम की जिले में काफी सक्रियता रही है।