छत्तीसगढ़
मस्तूरी : अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले 01 आरोपी मल्हार पुलिस के गिरफ्त में…

मस्तूरी : मल्हार पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि अभियान के दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब 60 पाव प्रत्येक शीशी 180 मिली जुमला मात्रा 10.800 लीटर कुल कीमती 4800 रूपये को और मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी – 01. ओमप्रकाश नेताम पिता शिशुपाल नेताम उम्र 45 साल निवासी हरदी (गोबरी)थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़