महासमुंद थाना सरायपाली पुलिस की कार्यवाही, अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद :- जिला महासमुंद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लाक डाउन की अवधि में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(सरायपाली) श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव एवं स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले संदेही व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है इसी दौरान
दिनांक 01.05.21 को सउनि रमानीलाल टान्डेकर के साथ हमराह स्टाफ LHC क्र. 221 हेमाद्री देवता, नगर सैनिक भगवती साहू क्र. 239 के साथ अधिग्रहित वाहन CG06GF1876 के चालक भूपेंद्र ध्रुव के साथ लाकडाउन पेट्रोलिंग पर टाउन देहात रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तोरेसिंहा में फटीक बरिहा अपने घर बाड़ी में भारी मात्रा में हाथ भट्ठी का महुआ शराब बेचने हेतु रखा है कि सूचना हमराह स्टाफ व गवाह के साथ रवाना होकर ग्राम झिलमिला में गवाह को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम तोरेसिंहा के फटीक बरिहा के घर पहुंचे। देखे तो फटीक बरिहा पिता पिता स्व0 महादेव बरिहा उम्र 60 साल ग्राम तोरेसिंहा ने हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने बाड़ी में एक सफेद कलर का प्लास्टिक का जरीकेन में हाथ भट्ठी का महुआ शराब लगभग 5 लीटर भरा हुआ एक पीला कलर का प्लास्टिक जरीकेन में हाथ भट्ठी का महुआ शराब लगभग 5 लीटर भरा हुआ तथा एक पीले कलर का प्लास्टिक का जरीकेन में 5 लीटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब भरा हुआ जुमला लगभग 15 लीटर किमती जुमला 3000रू. बिक्री हेतु रखा हुआ था। उक्त शराब को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। बाद गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 1.5.21 को 16.50 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परीजन को देकर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 159/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. वीणा यादव, सउनि रमानीलाल टान्डेकर, म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, नगर सैनिक नगर भगवती साहू तथा अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये