छत्तीसगढ़
महासमुंद : लाखों रुपये के प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को सरायपली पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद :- थाना सरायपली द्वारा संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान पुलिस को सडक़ पर देखकर दो वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल को विपरित दिशा में मोडक़र भागने लगे, जिसे सरायपाली पुलिस ने पीछाकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम शेख मकसुद्दीन, अशोक दुबे, बाबूलाल सागर निवासी सरायपाली बताया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक बैग में 5 सौ नग ओनरेक्स सिरफ और अल्फासेफ नामक नशीली टेबलेट 6 सौ नग बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार के लगभग बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 91 के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये