महासमुन्द : अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुन्द :- बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि आज दिनांक 03/05/2021 को मुखबिर सूचना पर NH 353 मेन रोड पिथौरा चौक बागबाहरा के पास आरोपी 01. हेमन्त कुमार साहू पिता श्री फुलचंद साहू उम्र 35 साल साकिन ग्राम धनेली थाना मुजगहन जिला रायपुर , 02. सतीश कुमार सेन पिता स्व0 श्री दौलत राम सेन उम्र 40 साल साकिन ग्राम राखी थाना राखी जिला रायपुर छ0ग0 के संयुक्त कब्जे से 01. एक हरे रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखी 110 पाउच उडिसा राज्य निर्मित हिरण छाप देशी महुआ शराब कुल 22,000 एमएल कीमती 4400 रूपये एंव 125 पाउच उडिसा राज्य निर्मित जेब्रा छाप देशी महुआ शराब कुल 25,000 एमएल कीमती 5000 रूपये जुमला शराब 47,000 एमएल कीमती 9400 रूपये 02. एक परिवहन की सिलवर रंग की बुलेट रायल इंफिल्ड कंपनी का पुरानी इस्तेमाली मो0सा0 क्रमांक CG 04 NJ 0809 कीमती 1,25,000 रूपये ,03. दो नग सैमसंग कंपनी की मोबाईल कीमती 10000 रूपये एंव नगदी रकम 500 रूपये , एक नग ड्रायविंग लायसेंस, एक नग आधार कार्ड, जुमला कीमती 1,44,900 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया
आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 95/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि स्वराज त्रिपाठी,उनि संजय सिंह राजपूत सायबर सेल, सउनि जनकलाल पटेल, प्रधान आरक्षक श्रवण दास, मिनेश ध्रुव,आरक्षक शंकर ठाकुर,दिनेश साहू,एकलव्य बैस,मेहत्तर साहू का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये