महासमुन्द : आईपीएल में लाखों का सट्टा लगवाने वाले 6 सटोरिएं गिरफ्तार, 10 मोबाइल सहित सट्टापट्टी बरामद..
महासमुन्द :- आईपीएल किक्रेट में सट्टा लगवाने वाले 6 सटोरियों को महासमुन्द पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से 10 मोबाइल, 6 सट्टा पट्टी बरामद की गई। सभी सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साइबर सेल की टीम को सूचना मिली कि बसना थाना क्षेत्र में चेन्नई सुपर किंग एवं सनराइजर हैदराबाद क्रिकेट मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम तक रूपए का दांव लगाकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है।
साइबर सेल एवं थाना बसना की टीम तत्काल बाजार पारा पहुचकर घेराबंदी कर दो युवक अमन बजाज उम्र 26 वर्ष अहिल्या विहार कालोनी बसना व सुमीत सलूजा उम्र 29 वर्ष बाजार पारा बसना को पकड़ा। पूछताछ पर सटोरियों ने जानकारी दी कि चेन्नई सुपर किंग एवं सनराइजर हैदराबाद मैच में मोबाइल फोन से ग्राहको से रूपए का दांव लगवाकर सट्टा खेला जा रहा था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नेमीचंद गिधापाली, भुनेन्द्र चौधरी झारबंद बसना, दीपक चौधरी झारबंद, सुभाष चौधरी सकरी, रूपधर चौधरी, शम्बा कुमार नंद गिधापाली से भी आईपीएल क्रिकेट मैंच में लाइन नम्बर देकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा-पट्टी खिलावा जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर सभी लोगों को भवंरपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये