जशपुर : वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपी को लोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार “हड़िया पीने एवं पैसे के विवाद पर आरोपी ने की हत्या “

जशपुर :- दिनांक 28-04-2021 को प्रार्थी | जेण्डर कुजूर निवासी-सांईटांगरटोली ने चौकी-लोदाम आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27-04-2021 को उनके रिश्तेदार की शादी में पड़ोस ग्राम-दरीगांव खूटीटोली गये थे एवं घर में उसकी मॉ खिस्टिना कुजूर अकेली थी, रात्रि करीब 10:00 बजे गांव का सजायाब दिलफिनुस रौना घर में घुसा और हड़िया एवं पैसे की बात को लेकर उसकी मॉ खिस्टिना कुजूर से मारपीट करते हुए साड़ी की छोर को गला में लपेटकर गला घोंट कर हत्या कर दिया तथा शव को छिपाने के लिए कंधा में ढोकर बाहर ले जा रहा था उसी समय गांव के निशा खलखो एवं नेहा कुजूर देखे तथा गांव वालों को बताने पर गांव वाले ढूंढने निकले जिससे आरोपी दिलफिनुस रौना शव को बाड़ी में छोड़कर फरार हो गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 96/2021 धारा 302, 201 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान फरार आरोपी को मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता से मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपी दिलफिनुस रौना पिता मिखैल रौना उम्र 38वर्ष निवासी साईटांगरटोली चौकी-लोदाम थाना सिटी कोतवाली जशपुर को पड़ोसी राज्य झारखंड के ग्राम-रायडीह जिला-गुमला से दिनांक 03-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी की गिरफ्तार में सायबर सेल प्रभारी सउनि नसरूद्दीन अंसारी, चौकी प्रभारी सउनि रामनाथ राम, प्र.आर. 47 भुनेश्वर भगत, आरक्षक क्र. 572 आनंद कुमार मिंज आर. 606 पंकज तिर्की आर. 17 संतोष राम का एवं आर. 399 इग्नासियुस एक्का का सराहनीय योगदना रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये