लॉकडाउन : बिलासपुर जिले में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, बाजार, दुकानें खुलेंगीं देखें विस्तृत आदेश..रायगढ़ में फिल्हाल किराना दुकानें और बेकरी को ही रियायत…
बिलासपुर :- कलेक्टर सारांश मित्तर के आदेश के मुताबिक अब बिलासपुर में कपड़ा, सराफा, इलेक्ट्रॉनकि, मोबाइल फोन, ऑटोमोबाइल के बाजार खुलेंगे। यहां ऑड-इवन या लेफ्ट – राइट का सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन के अफसर कारोबारियों से बात कर रहे हैं। दुकानों या तो नंबर जारी किए जाएंगे या फिर सड़क की एक तरफ की दुकान पहले दिन और दूसरे तरफ की दुकान दूसरे दिन खोली जाएगी। इसके अलावा अब तक दुकानें शाम 4 बजे तक खुल रही थीं इन्हें शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है.
रायगढ़ में किराना दुकानों को छूट
रायगढ़ जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक किराना दुकानें,मिल्क पार्लर, खुलेंगे। इन्हें सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोला जा सकेगा। कुछ पुरानी ऐसी मंडियां जो धान की फसलों की नीलामी का काम करती हैं वह सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेंगी। होटल रेस्टोरेंट में अब ऑनलाइन ऑर्डर के साथ साथी टेक अवे यानी कि आम लोगों के लिए पार्सल की सुविधा भी दी जा रही है। लेकिन लोग वहां बैठकर डायनिंग की सुविधा नहीं ले सकेंगे। थोक किराना और अनाज के बाजार, आलू प्याज की दुकान भी सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेंगी