कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा..

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए राजधानी रायपुर समेत जशपुर, सूरजपुर, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, राजनांदगांव, कोंडागांव और कांकेर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 8 जिलों में 26 अप्रैल तक जबकि कोरबा में 27 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
शाम तक कलेक्टर लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेंगे। बता दें कि रायपुर में तीसरी बार लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ाई गई है। सबसे पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद फिर लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया।