छत्तीसगढ़

कोरबा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शासकीय महाविद्यालय भैसमा के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन..

कोरबा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भैसमा (जिला – कोरबा) के द्वारा आज विभिन्न समस्याओं को लेकर के शिक्षा के विषय में शासकीय महाविद्यालय भैसमा के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि महाविद्यालय ग्रामीण अंचल में विगत 4 दशकों से संचालित हो रही है यहां से अत्यधिक संख्या में विद्यार्थी अपनी शिक्षा प्राप्त करते हैं किंतु महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों की अन्य कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई है अनेकानेक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को बाहर जाकर के अध्ययन का कार्य करना पड़ता है.. किंतु उनकी आर्थिक स्थिति इतनी सुदृढ़ नहीं रहती कि वह बाहर जाकर के स्नातकोत्तर की पढ़ाई इच्छानुरुप विषयों के साथ पूर्ण कर सकें इसलिए उनकी शिक्षा सिर्फ स्नातक तक ही सीमित रह जाती है।

महाविद्यालय मे स्नातकोत्तर के विषय कंप्यूटर पीजीडीसीए, विज्ञान संकाय में एमएससी, कला संकाय के विषायों में वृद्धि के संदर्भ मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख रूप विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज 3 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य महोदय जी को ज्ञापन सौंपा ताकि आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधी समस्याओं के लिए बाहर न जाना पड़े।

इसमें प्रमुख रूप से अभाविप. के नगरमंत्री विकास शाण्डेय, सह नगरमंत्री कमलेश कंवर, रुपेन्द्र चौहान जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष यादव, सुष्मिता, चांदनी उरांव, अरुण मल्होत्रा, गौरव गुप्ता, किशन उरांव, संजय कुमार, संजय कंवर, प्रहलाद जी, बद्रीनारायण, किशन कंवर सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!