कोरबा : लंबे समय से मोटर सायकल चोरी की घटना में शामिल रहे चार मोटरसाइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़े…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

कोरबा :- शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक अधिकारी श्री अभिषेक मीणा द्वारा सूचना तंत्र मजबूत कर चोरों को पकडने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक अधिकारी श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबीर और सूचना तंत्र को सक्रिय कर लगातार निगाह रखी जा रही थी कि तारीख 29.12.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की कि एक व्यक्ति मोतिनगर नगर पारा में चोरी की मो ० सा ० बेचने के फिराक में घुम रहे हैं, ग्राहक खोज रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी के सदस्यों को ही ग्राहक बना कर मोतिसागर पारा रवाना किया गया, जहाँ एक जातिक्ति मोतिसागर पारा शीतला मंदिर के पास एक होण्डा ड्रीम युगा बाईक रखते हुए शिष्टाचार कर रहे थी ।
जिसे पकडकर कडाई से हस्तक्षेप करने पर मो ० सा ० चोरी का होना बताया गया और अपने सागर रजक निवासी टेलपारा मंडी रोड़ कटघोरा का होना बताया और अपने साथियों गौतम कुमार विश्वकर्मा को बताया। ए दिनेश सोनवानी ऊर्फ छोटू व अन्य 2 नाबालिग बालको के साथ मोटरसाइकिल चोरी करना बताया, जिसमें बगदेवा से होण्डा ड्रीम युगा, शिफ्ट मंदिर के सामने से लाल रंग का पल्सर, कटघोरा तहसील कांथा बिजली कार्यालय के पीछे से डिस्कवर, कुसमुंडा क्षेत्र से 02 मो ० सा 0 साढ़े दस बजे दीपिका क्षेत्र से ०१ मो ० सा ० मध्यो क्षेत्र से ०२ मो ० सा ० चोरी किए हैं ।दिनेश सोनवानी 02 मो ० सा ० बजाज प्लेटिना काले रंग व बजाज पल्सर आर एस २०० बिक्री करने के लिए रखे गए हैं और सागर अपने पास 03 मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा, पेशन एक्स प्रो। स्प्लेंडर प्लस बिक्री के लिए कटघोरा के घर टेलापारा में रखना बताया।
आरोपियों से अलग.अलग स्थानो से कुल 06 व्यक्तियों से 10 मोटर सायकल मूल्य तकरीबन 05 लाख रुपये का जप्त कर कारण प्रमाण में कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध सबूत मिल जाने से विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये