छत्तीसगढ़

जशपुर : थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दो मोटर सायकिल बरामद..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर श्री बालाजीराव एवं SDOP श्री योगेश कुमार देवांगन सर के मार्गदर्शन में पत्थलगांव में हुई मोटर सायकिल चोरी के 02 प्रकरणों में सफलता मिली है। आरोपी हितेन्द्र सारथी उर्फ टुना पिता बैकुण्ठ घसिया उम्र 28 वर्ष साकिन बगबुड़ा थाना सीतापुर हा0मु0 रेस्ट हाउस के पीछे पत्थलगांव को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 05.10.2020 व 02.10.2020 को गुरूद्वारा के सामने बस स्टेण्ड में एवं ग्राम ईला थाना पत्थलगांव में दो मोटर सायकिल CG-14 M 4046 व CG14 MF 5494 चोरी हुई थी जिस पर थाना पत्थलगांव में अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हितेन्द्र सारथी उक्त मोटर सायकिल क्रमांक CG-14 M 4046 को लेकर घूम रहा है सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत को लेकर पूछताछ किया गया व मोटर सायकिल क्रमांक CG-14 M 4046 बरामद किया गया।

आरोपी से पूछताछ में उसने एक अन्य मोटर सायकिल क्रमांक CG-14 MF 5494 को भी चोरी करना बताया और उसे सीतापुर में जंगल किनारे छिपाना बताया। जिसे बरामद किया गया। इस प्रकार आरोपी हितेन्द्र से कुल दो मोटर सायकिल बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध प्रयाप्त साक्ष्य पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना पत्थलगांव से उप निरीक्षक जे0 एक्का, सउनि साहनी, आरक्षक क्र0 225, 707 एवं थाना तपकरा से SHO बी0 एन0 शर्मा व थाना सीतापुर से सउनि संतोष तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

आरोपी हितेन्द्र सारथी उर्फ टुना पिता बैकुण्ठ घसिया उम्र 28 वर्ष साकिन बगबुड़ा थाना सीतापुर हा0मु0 रेस्ट हाउस के पीछे थाना पत्थलगांव

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!